ट्रंप ने मीडिया पर फिर निशाना साधा

Sunday, Feb 19, 2017 - 03:43 PM (IST)

वॉशिंगटनः अमरीका के राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप ने एक बार फिर मीडिया पर निशाना साधा है। उन्होंने शनिवार को फ्लॉरिडा में रैली के दौरान एक बार फिर मीडिया को ‘फर्जी’ कहा और ओबामाकेयर तथा सीमा सुरक्षा पर अपने पुराने वादों को दोहराया।

ट्रंप ने करीब 9 हजार लोगों की भीड़ को संबोधित करते हुए कहा,‘वे अपनी खबरों में सच बताना नहीं चाहते।’ उन्होंने मीडिया को ‘समस्याओं और भ्रष्ट प्रणाली का हिस्सा’ बताया। एनबीसी न्यूज के अनुसार, राष्ट्रपति ने कहा, ‘उनका अपना खुद का एजेंडा है और उनका एजेंडा आपका एजेंडा नहीं है।' ट्रंप का मीडिया पर यह ताजा हमला उनके एक ट्वीट के बाद आया है, जिसमें उन्होंने 5 मीडिया संगठनों को ‘फर्जी’ करार देते हुए उन्हें ‘अमरीकी लोगों का शत्रु’ करार दिया। ट्रंप ने यह भी कहा कि वह ओबामाकेयर को समाप्त कर देंगे और इसकी जगह ‘आगामी 2 सप्ताहों’ में एक नई स्वास्थ्य योजना पेश करेंगे, जो ‘बहुत अच्छी’ होगी।  

Advertising