ट्रंप प्रशासन ने बनाई IS को खत्म करने की योजना

Thursday, Apr 06, 2017 - 01:58 PM (IST)

वाशिंगटन: अमरीका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि अमरीकी गठबंधन सेना आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट (आई.एस)को नष्ट करके सभ्यता को संरक्षित करेगी।

ट्रंप ने जॉर्डन के किंग अब्दुल्लाह के साथ व्हाइट हाऊस में एक संयुक्त संवाददाता सम्मेलन में कल कहा कि आई.एस को नष्ट किया जाएगा। उन्होंने कहा‘‘किंग अब्दुल्लाह आई.एस के खिलाफ लड़ाई लड़ने तथा उसे हराने वाले एक नेता के रूप में जाने जाते हैं।‘‘गौरतलब है कि आई.एस को समाप्त करने के लिए ट्रंप प्रशासन ने पहले ही योजना तैयार की है। इस संबंध में अमरीकी रक्षा मंत्री जिम मैटिस ने पेंटागन की प्रारंभिक रिपोर्ट व्हाइट हाऊस को सौंप चुके हैं।  

Advertising