ट्रंप प्रशासन एच-4 वीजा को खत्म करने के अपने इरादे पर कायम

Friday, Jun 15, 2018 - 12:56 AM (IST)

वॉशिंगटन : ट्रंप प्रशासन ने एच -1 बी वीजाधारकों के कुछ जीवन साथियों के कार्य करने की अनुमति (वर्क परमिट) के संबंध में बने एच -4 नियम को रद्द करने के अपने इरादे की फिर से पुष्टि की है। इस कदम का सबसे ज्यादा असर भारतीय - अमरीकी महिलाओं पर पड़ेगा , जो कि ओबामा शासनकाल में बनाए गए इस नियम की मुख्य लाभार्थी हैं। 

अमरीका के अंतरिक सुरक्षा विभाग ने कहा कि एच -4 आश्रित पति या पत्नी के कामकाजी परमिट को खत्म किया जा रहा है। सोमवार को प्रकाशित अधिसूचना के मुताबिक ,आंतरिक सुरक्षा विभाग एच -1 बी गैर प्रवासियों के कुछ एच -4 वीजाधारक जीवनसाथी के कामकाजी परमिट को खत्म करने का प्रस्ताव कर रहा है। हालांकि ,अमरीकी नागरिकता और आव्रजन सेवा (यूएससीआईएस) ने जोर दिया कि नियम बनाने की प्रकिया पूरी होने तक एच -4 वीजा को लेकर कोई फैसला भी अंतिम नहीं है। 

Punjab Kesari

Advertising