अमरीका में सख्‍त हुए वीजा आवेदन नियम

Thursday, Jun 01, 2017 - 03:42 PM (IST)

वॉशिंगटन: अमरीका में आने वाले आगंतुकों की जांच के प्रति सख्‍ती करने के तहत ट्रंप प्रशासन ने नए नियम लागू किए है। इसपर 23 मई को मंजूरी दे दी गई थी। दरअसल ट्रंप प्रशासन ने अमरीकी वीजा आवेदकों के लिए व्‍यापक तौर पर नई प्रश्‍नावली जारी की है जिसमें पिछले 15 वर्षों के बायोग्राफिकल इंफार्मेशन और पिछले 5 वर्षों के सोशल मीडिया पर मौजूदगी से जुड़े सवाल पूछे गए हैं। 


नए प्रावधान के तहत कौंसलर अधिकारी की ओर से वीजा आवेदकों से उनके सभी पूर्व पासपोर्ट नंबर, पिछले 5 साल के उनके सोशल मीडिया हैंडल, ईमेल एड्रेस, फोन नंबर और पिछले 15 सालों के दौरान उनके एड्रेस, पेशे व पर्यटन समेत अन्‍य बायोग्राफिकल जानकारी मांगी जा सकती है । एक अनुमान के मुताबिक, सालाना 65 हजार आवेदक अथवा 0.5 फीसद आवेदक इससे प्रभावित होंगे। हालांकि यह भी कहा गया है कि आवेदकों से उनके सोशल मीडिया का पासवर्ड नहीं मांगा जाएगा। बता दें कि अमरीका आने वाले लोगों पर कड़ी नजर रखने के ट्रंप प्रशासन ने इस तरह के कदम उठाए हैं। 

Advertising