US में भारतीयों का दबदबा: 3 प्रमुख पदों पर भारतीय-अमरीकी लोगों की नियुक्ति

Friday, Aug 04, 2017 - 06:37 PM (IST)

वॉशिंगटन: अमरीकी सीनेट ने तीन महत्वपूर्ण सरकारी पदों पर तीन भारतीय-अमरीकी नागरिकों की नियुक्ति को आम सहमति से मंजूरी दे दी है। इनमें ट्रंप प्रशासन के इंटेलेक्चुअल प्रॉपर्टी पर विशेष अधिकारी (जार) की नियुक्ति भी शामिल है। भारत के लिहाज से यह नियुक्ति बहुत महत्वपूर्ण है क्योंकि दोनों देशों में इस मुद्दे को लेकर मतभेद रहता है।
सीनेट ने फेडरल एनर्जी रेगुलेटरी कमीशन के सदस्य के रूप में नील चटर्जी और ट्रंप प्रशासन के इंटेलेक्चुअल प्रॉपर्टी एन्फोर्समेंट कोऑर्डिनेटर के रूप में विशाल अमीन की नियुक्ति को मंजूरी दी है। वहीं, कृष्ण उर्स को पेरू में राजदूत नियुक्त किया गया है।
निक्की हेली के बाद उर्स राजदूत के रूप में नियुक्ति पाने वाले दूसरे भारतीय-अमरीकी हैं। नए आईपी जार के रूप में अमीन की जिम्मेदारी इंटेलेक्चुअल प्रॉपर्टी के मामलों का संयोजन करने की होगी। गौरतलब है कि विभिन्न वस्तुओं के इंटेलेक्चुअल प्रॉपर्टी अधिकार को लेकर भारत और अमरीका के बीच लगातार खींचतान चलती रहती है।

 

Advertising