रूस को लेकर ट्रंप ने मानी ये बात

Saturday, Jun 17, 2017 - 05:28 PM (IST)

वाशिंगटनः पिछले साल हुए अमरीकी राष्ट्रपति चुनाव में रूसी दखल और प्रचार अभियान में संभावित मदद के मामले में डोनाल्ड ट्रंप ने  माना कि वह व्यक्तिगत रूप से व्यापक जांच के दायरे में हैं। इस जांच ने राष्ट्रपति के रूप में उनके पांच महीने के कार्यकाल पर भी असर डाला है।

ट्रंप ने ट्वीटर पर लिखा, 'एफबीआइ निदेशक को बर्खास्त करने के लिए मेरे खिलाफ वे लोग जांच कर रहे हैं जिन्होंने मुझसे एफबीआइ निदेशक को बर्खास्त करने के लिए कहा था।' हालांकि ट्रंप ने यह स्पष्ट नहीं किया कि वह किसका जिक्र कर रहे थे।

लेकिन, ऐसा लगता है कि वह अमरीकी न्याय विभाग में दूसरा स्थान रखने वाले अधिकारी और डिप्टी अटॉर्नी जनरल रोड रोसेन्सटिन की निष्ठा पर सवाल उठा रहे थे। रूस के मामले में जांच प्रमुख के तौर पर रोसेन्सटिन ने ही 17 मई को रॉबर्ट मुलर को स्पैशल काउंसिल नियुक्त किया था।
 

Advertising