मेक्सिको दीवार को लेकर जिद्द पर अड़े ट्रंप, अमेरिका में एमरजेंसी के संकेत

Sunday, Feb 03, 2019 - 11:14 AM (IST)

न्यूयार्कः अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और विपक्षी डेमोक्रेटिक पार्टी के बीच मेक्सिको सीमा पर दीवार के निर्माण को लेकर तनातनी बढ़ती जा रही है। इस मुद्दे को लेकर जिद्द पर अड़े ट्रंप ने कहा कि वह सीमा पर दीवार की अपनी योजना से पीछे हटने वाले नहीं हैं। उन्होंने स्पष्ट संकेत दिए कि वह इस महत्वाकांक्षी योजना के लिए फंड जुटाने के मकसद से राष्ट्रीय एमरजेंसी की घोषणा कर सकते हैं।

बता दें कि ट्रंप अवैध घुसपैठ को रोकने के लिए देश की दक्षिणी सीमा पर दीवार बनाने की मांग को लेकर अड़े हुए हैं। ट्रंप ने कहा कि वह राष्ट्रीय एमरजेंसी की घोषणा करने के करीब पहुंच चुके हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि हाउस ऑफ रिप्रेजेंटेटिव की स्पीकर नैंसी पॉलसी का कठोर रुख देशहित के खिलाफ है और वह खराब राजनीति कर रही हैं। अगर ट्रंप देश में राष्ट्रीय एमरजेंसी की घोषणा करते हैं तो मेक्सिको की सीमा पर दीवार बनाने की योजना के लिए फंड जुटाने की उनकी राह आसान हो जाएगी। उन्हें संसद की मंजूरी के बिना ही फंड जारी करने की शक्ति हासिल हो जाएगी।

वहीं, ट्रंप अगले सप्ताह मंगलवार को स्टेट ऑफ यूनियन को संबोधित करेंगे। व्हाइट हाउस की ओर से जारी बयान के मुताबिक, राष्ट्रपति का संबोधन आशावादी दृष्टिकोण और सकारात्मक रूप से आगे बढ़ने पर केंद्रित होगा। एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि राष्ट्रपति अमेरिकी गौरव के प्रेरणादायक दृष्टिकोण पर बात करेंगे। इतना ही नहीं, वह विपक्षी डेमोक्रेटिक पार्टी के साथ मेक्सिको सीमा पर दीवार निर्माण को लेकर जारी विवाद और 2016 के राष्ट्रपति चुनाव में रूसी हस्तक्षेप को लेकर भी अपना रुख स्पष्ट कर सकते हैं।  

Tanuja

Advertising