सनकी किंग की धमकी- सुधर जाए ट्रंप वर्ना...

Thursday, Oct 05, 2017 - 11:33 AM (IST)

प्योंगप्यांगः नॉर्थ कोरिया के सनकी किंग किम जोंग उन ने अमरीका पर परमाणु हमले की धमकी दी है। किम जोंग ने धमकी देते हुए कहा है कि अगर राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप नहीं सुधरे और  नॉर्थ कोरिया को भड़काना जारी रखा तो फिर अमेरिका पर परमाणु हथियारों का प्रयोग करना पड़ेगा। नॉर्थ कोरिया की ओर से यह धमकी उस समय आई है जब अमरीका के बॉम्बर जेट्स इस देश की सीमा तक पहुंच गए थे। 

किम जोंग उन ने कहा है कि लगता है अमरीका युद्ध के लिए बेचैन हो रहा है लेकिन उसे याद रखना चाहिए कि अगर वह इसी तरह से बर्ताव करता रहा तो फिर उसे परमाणु हमलों का सामना करना पड़ेगा। किम जोंग उन की मानें तो उनके देश की सेनाएं अमरीका को किसी भी तरह की चुनौती देने को तैयार हैं। इससे पहले अमरीकी राष्ट्रपति ट्रंप ने कहा है कि  नॉर्थ कोरिया से निपटने में अमरीका के पूर्व राष्ट्रपति जॉर्ज बुश, बिल क्लिंटन और बराक ओबामा नाकाम साबित हुए हैं, लेकिन वह जरूर कामयाब होंगे।

उन्होंने अपने ‘वंडरफुल’ विदेश मंत्री रेक्स टिलरसन को ‘तैयारी’ करने का आदेश दे दिया है। अमरीकी विदेश मंत्री रेक्स टिलरसन का कहना है कि इस वक्त अमरीका और नॉर्थ कोरिया के बीच अब तक का सबसे तनावपूर्ण दौर चल रहा है। ट्रंप ने ट्वीट कर कहा कि 'रॉकेट मैन' के साथ अच्छा व्यवहार पिछले 25 साल में काम नहीं आया, तो अब कैसे काम आएगा?  
 
 

Advertising