मछलियों के झाग से हाईवे पर लगा जाम, देखें 'रोंगटे' खड़े कर देने वाली तस्वीरें

punjabkesari.in Monday, Jul 17, 2017 - 06:05 PM (IST)

ओरेगन:अमरीका के ओरेगन शहर में कुछ दिन पहले सड़क पर एक अजीबोगरीब नजारा देखने को मिला। ये नजारा देख लोग हैरान रह गए। यह घटना हाईवे संख्या 101 पर हुई।ओरेगॉन में हाईवे 101 पर एक ट्रक चला जा रहा था और उसमें जिंदा ईल मछलियों से भरे 13 कन्टेनर लदे हुए थे।  


मीडिया खबर मुताबिक,यह ट्रक हाईवे पर ऐसी जगह पहुंचा, जहां सड़क का एक हिस्सा मरम्मत की वजह से बंद था,लेकिन ट्रक पलट गया। इस हादसे की वजह से ट्रक में लदे कन्टेनर उछलकर सड़क पर फैल गए, जिनकी वजह से एक के बाद एक पांच कारें एक दूसरे से भिड़ गईं,और हैगफिश के गिरने के बाद उसके पेट से निकला चिपचिपा बलगम पूरी सड़क पर फैल गया। हैगफिश से भरा ट्रक सड़क मार्ग से कोरिया जा रहा था। सफाई अभियान में ज्यादातर मछलियां मारी गईं। बता दें कि कोरिया के अलावा एशिया के कई देशों में हैगफिश मछलियां खाई जाती है। यहां के लोग इस मछली को काफी पसंद करते हैं। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News