चीन में भीषण चक्रवाती तूफान ‘मून'' ने दी दस्तक

Wednesday, Jul 03, 2019 - 12:58 PM (IST)

बीजिंगः भीषण चक्रवाती तूफान ‘मून' ने चीन के दक्षिणी प्रांत हेनान में बुधवार को दस्तक दी जिसके कारण जहाजों और विमानों का परिचालन रद्द करना पड़ा। मून इस वर्ष चीन में दस्तक देने वाला पहला तूफान है। प्रांतीय मौसम विभाग ने बताया कि उष्णकटिबंधीय तूफान देर रात 12:45 बजे चीन पहुंचा। इसके कारण 18 मीटर प्रति सेकंड की रफ्तार से हवाएं चलने लगी।

मौसम विभाग ने अनुमान व्यक्त किया है कि मून दक्षिणी द्वीप से गुजरता हुए दोपहर बाद चक्रवात के रूप में बीबु बे में प्रवेश करेगा। इसके बाद वह उत्तरी वियतनाम की ओर बढ़ जायेगा। विभाग ने यह चेतावनी भी दी कि द्वीप और उसके आसपास के इलाकों में भारी बारिश होगी और तेज हवाएं चलेंगी। तूफान की आशंका के कारण कियांगझोउ जलडमरूमध्य में मंगलवार दोपहर से ही जहाजों का परिचालन बंद कर दिया गया।

इसके अलावा मंगलवार रात नौ बजे से 30 से अधिक उड़ानों को या तो रद्द कर दिया गया है अथवा विलंब से चलाया गया है। तूफान के कारण किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। प्रशासन ने तूफान के मद्देनजर कमर कस रखी है जिसके कारण जान-माल का अधिक नुकसान नहीं हुआ है।
 

Tanuja

Advertising