दक्षिणी-पश्चिमी तुर्की में लगे जबरदस्त भूकंप के झटके

Thursday, Aug 08, 2019 - 09:21 PM (IST)

इस्तांबुलः दक्षिणी-पश्चिमी तुर्की में गुरुवार को 5.8 तीव्रता का भूकंप आया, जिसमें कई इमारतों के ध्वस्त होने की खबर है। लेकिन कोई गंभीर नुकसान नहीं पहुंचा है। यूएस जियोलॉजिकल स्टडीज इंस्टीट्यूट ने यह जानकारी दी।

तुर्की की आपातकालीन सेवाओं के अनुसार डेनिजली प्रांत में बोजकर्ट शहर के पास 11:25 बजे यह भूकंप आया, जिसका केंद्र लगभग सात किलोमीटर की गहराई में स्थित था। बोजकर्ट के मेयर बिरसेन सेलिक ने एक टीवी चैनल एनटीवी को बताया कि कुछ मकानों की छतें ढह गई है, कई में गहरी दरारें आ गई है, तो कई घर ढह गए। उन्होंने बताया कि घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।

Pardeep

Advertising