इक्वाडोर में 7.2 तीव्रता से लगे भूंकप के झटके

Wednesday, May 18, 2016 - 11:02 PM (IST)

लंदन :दक्षिणी लातिन अमरीकी देश इक्वाडोर में आज सुबह भूकंप के जोरदार झटका महसूस किया गया । अमरीकी भूगर्भ सर्वे विभाग के अनुसार इक्वाडोर के पश्चिमी भागों में आए भूकंप की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 7.2 मापी गई । भूकंप का केन्द्र इस्मरलडस क्षेत्र पचास किलोमीटर दूर दक्षिण क्षेत्र में जमीन से नीचे 10 किलोमीटर की गहराई पर था।

प्रशांत सागरीय सुनामी चेतावनी केंद्र की ओर से जारी बयान में बताया गया कि भूकंप से क्षेत्र में सूनामी की संभावना नहीं है । गौरतलब है कि इक्वाडोर में पिछले महीने आए 7.8 तीव्रता वाले जबरदस्त भूकंप से 650 से अधिक लोगों की मौत हो गई थी और लगभग 16 हजार 600 लोग घायल हो गए थे। 

 
Advertising