पाकिस्तान में लगे भूकंप के जबरदस्त झटके, लोगों में दहशत

Sunday, Feb 11, 2024 - 06:14 AM (IST)

इंटरनेशनल डेस्कः पाकिस्तान के कई शहरों में शनिवार रात भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए। राजधानी इस्लामाबाद के साथ ही लाहौर और पेशावर में भी धरती हिलने से लोगों में दहशत फैल गई।

पाकिस्तान मौसम विज्ञान विभाग (पीएमडी) के मुताबिक, शनिवार रात इस्लामाबाद और इसके आसपास के इलाकों में 4.9 तीव्रता का भूकंप आया। पीएमडी ने कहा कि भूकंप 142 किलोमीटर की गहराई पर आया और इसका केंद्र हिंदू कुश क्षेत्र था।

राष्ट्रीय भूकंपीय निगरानी केंद्र के अनुसार, पाकिस्तानी समय के मुताबिक भूकंप शनिवार रात 10:44 बजे आया। डॉन न्यूज ने बताया कि पेशावर, स्वात, चित्राल, लोअर डि और उनके आसपास के इलाकों में भूकंप के झटके महसूस किए गए।

Pardeep

Advertising