सड़क सुरक्षा पर बनी किताब में हिजाब से ढके कार्टून की तस्वीरें हटाई

Wednesday, Aug 16, 2017 - 11:59 AM (IST)

लंदन: ब्रिटेन में एक सड़क सुरक्षा अभियान के तहत हिजाब पहने हुए कार्टून के एक चरित्र का इस्तेमाल किया गया था। इसे लेकर कुछ संगठनों की आपत्ति के बाद इस हटा लिया गया।  


ट्रांसपोर्ट फार लंदन (टीएफएल) द्वारा प्रचारित इस 20 लाख पाउंड के अभियान में बालगृहों में बच्चों की किताबों का वितरण और संवादात्मक बेवसाइट शामिल है। कहानियों को विभिन्न सांस्कृतिक पृष्ठभूमि के पात्रों की मदद से समझाया गया है। मीडिया खबर के मुताबिक इसमें रज्मी नाम की मुस्लिम लड़की को दिखाया गया है जिसकी उम्र तीन या चार साल है और वह हमेशा हिजाब पहने रहती है।टीएफएल ने इस अभियान में 66,000 बच्चों को शामिल किया था।   


रिपोर्ट में कहा गया है कि टीएफएल के अध्यक्ष सादिक खान ने इसके लिए माफी मांगी है और कहा कि वह इस चित्र का इस्तेमाल रोक देंगे। मुस्लिम महिलाओं की बराबरी की पक्षधर गिना खान ने कहा आप एक 4 साल की बच्ची को हिजाब पहने दिखा रहे हैं। इसे ऐसे समझा जा सकता है। महिलाओं को पर्दे में इसलिए रखा जाता है ताकि पुरुष उनकी तरफ न देखें। आप एक समाज को कैसे जोड़ेंगे जब आप एक 4 साल की बच्ची को हिजाब पहना रहे हैं।’’   

Advertising