चीन में क्लोरीन गैस के जहरीले रिसाव से बच्चे बीमार

Wednesday, Apr 13, 2016 - 07:04 PM (IST)

बीजिंग: उत्तरी चीन के शांक्सी प्रांत में क्लोरीन गैस के जहरीले रिसाव की वजह से आज एक प्राथमिक स्कूल के कम से कम 12 बच्चे बीमार हो गये।  

 
स्थानीय अधिकारियों ने कहा कि लिन्यी काउंटी के लीसी विलेज में एक रिसाइकलिंग केंद्र में रिसाव हुआ। जहरीली गैस एक खाली पड़े कंटेनर से निकली थी। स्कूल रिसाइकलिंग केंद्र से महज 30 मीटर दूर स्थित है। सरकारी शिन्हुआ समाचार एजेंसी के अनुसार बच्चों को सांस लेने में कठिनाई और पेट में दर्द की शिकायत के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया था। अभी तक दो बच्चे अस्पताल में ही हैं लेकिन उनकी हालत स्थिर है। अन्य सभी को छुट्टी दे दी गयी है। कंटेनर को हटा दिया गया है।
मामले का एक संदिग्ध पुलिस हिरासत में है। 
Advertising