आस्ट्रेलिया में 1.4 टन कोकीन बरामद, 6 गिरफ्तार

Monday, Feb 06, 2017 - 11:34 AM (IST)

सिडनी:आस्ट्रेलिया में मादक पदार्थ निरोधक ब्यूरो ने कल देर रात एक अभियान में एक नाव पर छापा मार कर 1.4 टन कोकीन बरामद की है।

न्यायाधीश माइकल कीनान और अप्रवासी मामलों के मंत्री पीटर डुटोन ने बताया कि इस मामले में 5 आस्ट्रेलियाई नागरिकों समेत 6 लोगों को गिरफ्तार किया गया है।इन पर अवैध तरीके से मादक पदार्थ की तस्करी का षडयंत्र रचने का आरोप है और आरोप साबित होने पर इन्हें उम्र कैद की सजा हो सकती है।उन्होंने बताया कि यह अब तक की सबसे बड़ी बरामदगी है।इससे पहले 2001 में 938 किलोग्राम कोकीन बरामद की गई थी।इस अभियान को आस्ट्रेलिया की विभिन्न एजेंसियों के अलावा न्यूजीलैंड के सीमा शुल्क विभाग ने अंजाम दिया है।

Advertising