इस बच्चे को है अजब बीमारी, नाक में पल रहा दिमाग!(Pics)

Tuesday, Dec 15, 2015 - 02:09 PM (IST)

लंदन: ब्रिटेन के वेल्स में जन्मे एक बच्चे को ‘रीयल पिनोकियो’ माना जा रहा है। यह बच्चा एक दुर्लभ बीमारी ‘इन्सेफालोसेल’ से पीड़ित है, जिसमें दिमाग का हिस्सा स्कल को तोड़कर बाहर विकसित होना शुरू हो जाता है। 21 महीने के इस बच्चे का नाम ओली ट्रिजाइस है। बीमारी की वजह से बच्चे के दिमाग का विकास नाक के करीब हो रहा है। 

बच्चे की मां एमी पोल कहती हैं कि ओली की बीमारी को ठीक करने के लिए कई दर्द भरे ऑप्रेशन से गुजरना पड़ रहा है। डॉक्टरों ने काफी हद तक सफलता हासिल कर ली है और हमें उम्मीद है कि हम समय रहते इस बीमारी को पूरी तरह हरा देंगे। 

ओली की इस बीमारी का पता उसकी मां पूली की 20 सप्ताह की प्रेग्नेंसी में ही चला गया था। डॉक्टर्स ने स्कैन में बता दिया था कि बच्चे के चेहरे पर एक अनचाहा सॉफ्ट टिशू उग रहा है। ओली की मां का कहना है कि जब डॉक्टर्स ने ओली को मुझे दिया तो मैं हैरान थी। वह बहुत छोटा था, लेकिन उसके नाक पर एक गोल्फ बॉल के साइज का लम्प था, जोकि समय के साथ बढ़ता गया। डॉक्टर्स ने नवंबर 2014 को उसकी सर्जरी कर नाक बनाई और ब्रेन के उस हिस्से को स्कल में फिट किया।
 

Advertising