दुनिया बनी ऐतिहासिक पल की गवाह, ''संत'' बनी मदर टेरेसा

Sunday, Sep 04, 2016 - 02:29 PM (IST)

वेटिकन सिटी: वेटिकन सिटी में आज एक समारोह के दौरान रोमन कैथोलिक चर्च के पोप फ्रांसिस ने मदर टेरेसा को संत घोषित किया। इस मौके पर दुनियाभर से आए मदर के एक लाख अनुयायी मौजूद रहे। इस समारोह में विदेश मंत्री सुषमा स्वराज के नेतृत्व में केंद्र सरकार का एक 12 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल, दिल्ली मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व में और बंगाल से मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के नेतृत्व में राज्य स्तरीय दल ने भी इस कार्यक्रम में शिरकत की।

नोबेल पुरस्कार विजेता दिवंगत मदर टेरेसा के संत बनने के समारोह में मिशिनरी ऑफ चेरिटी की सुपीरियर जनरल सिस्टर मेरी प्रेमा के नेतृत्व में देश के विभिन्न हिस्सों से आई 40 से 50 ननों का एक समूह भी मौजूद रहा। पोप फ्रांसिस ने मदर टेरेसा को संत का दर्जा दिया।

Advertising