विदेशी ‘कब्जा’ हटाए बिना अफगानिस्तान में शांति असंभव : तालिबान

Saturday, Aug 18, 2018 - 05:56 PM (IST)

काबुलः तालिबान के नेता ने आज कहा कि अफगानिस्तान में तब तक शांति नहीं आएगी जब तक यहां विदेशी ‘कब्जा’ बरकरार रहेगा।  इस आतंकी समूह का कहना है कि अमेरिका से सीधी बातचीत के बाद ही देश से हिंसा को समाप्त किया जा सकता है। ईद-उल-जुहा के मौके पर जारी किए गए संदेश में मौलवी हैबतुल्ला अखुनजादा ने कहा कि तालिबान ‘इस्लामिक लक्ष्यों’ और अफगानिस्तान की संप्रभुता और युद्ध को खत्म करने के लिए प्रतिबद्ध है।

हाल के वर्षों में तालिबान मजबूत हुआ है और उसने देश के कई जिलों पर कब्जा कर लिया है और नियमित रूप से बड़े हमले कर रहा है।  तालिबान ने अफगानिस्तान सरकार से बात करने से मना किया था क्योंकि इस आतंकी समूह का मानना है कि वह यह सरकार अमेरिका का मुखौटा है और वह सीधे अमेरिका से बातचीत करेगा। समूह ने कहा है कि वह क्षेत्रीय सुरक्षा के लिए प्रतिबद्ध है और अन्य देशों को खतरे में नहीं डालेगा। आतंकी समूह ने अमेरीकी और नाटो सेनाओं की अफगानिस्तान से पूरी तरह वापसी की मांग की है।    

Tanuja

Advertising