अजब-गजब: इस जगह सांस लेने के लिए 1 घंटे के देने पड़ते हैं 2500 रुपए...सबसे प्रदूषित देशों में है यह शामिल

Thursday, Jan 26, 2023 - 10:16 AM (IST)

इंटरनेशनल डेस्क: विश्वभर के बड़े शहरों की हवा तेजी से खराब हो रही है। ऐसे में लोगों को सांस लेने में कठिनाई ही नहीं हो रही बल्कि सांस संबंधी समस्याएं भी होने लगी हैं। आपसे कोई कहे कि खुले में सांस लेने या किसी के खेत में जाकर सांस लेने के लिए आपको पैसा देना पड़ेगा तो संभवत: आपको विश्वास नहीं होगा परंतु थाईलैंड का एक किसान कुछ ऐसा ही कर रहा है जो अपने खेतों में सांस लेने की एवज में हर घंटे के 2500 रुपए वसूल करता है।

 

थाईलैंड सबसे प्रदूषित देशों में से एक है। यहां ताजी हवा के लिए भी लोगों को मशक्कत करनी पड़ती है। थाईलैंड के ह्यू कोन था गांव के इस किसान ने अपने धान के खेत में एक घंटे तक खाना खाने और सांस लेने का पैकेज शुरू किया है।

Seema Sharma

Advertising