सीरिया से अमेरिकी सैनिकों के लौटने का समय: ट्रंप

Monday, Oct 07, 2019 - 09:32 PM (IST)

न्यूयार्कः अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि एक ‘हास्यास्पद अंतहीन युद्ध' को पीछे छोड़कर सीरिया से अमेरिकी सैनिकों के लौटने का समय आ गया है। इससे पहले दिन में तुर्की के राष्ट्रपति आर तैयप अर्दोगन ने कहा था कि अंकारा सीरिया में आतंकवाद निरोधक अभियान चला रहा है और उत्तर सीरिया से अमेरिकी सैनिक लौट रहे हैं।

ट्रंप ने ट्वीट कर कहा, ‘‘अमेरिकी सैनिकों को सीरिया में 30 दिनों तक रहना था और यह काफी लंबे समय से चला आ रहा था। हम वहां युद्ध में काफी लंबे समय तक व्यस्त रहे और हमारा कोई लक्ष्य भी नहीं था।'' उन्होंने कहा, ‘‘ यह सही समय है जब हमारे सैनिकों को वहां से लौट जाना चाहिए क्योंकि वह एक हास्यास्पद अंतहीन युद्ध है और वहां के लोग जंगली है। जहां हमारा कोई फायदा होगा, हम वहां लड़ेंगे और विजयी होने के लिए लड़ेंगे।''

Pardeep

Advertising