टिलरसन ने की रूस के साथ संबंधों को बेहतर करने की वकालत

Monday, Aug 07, 2017 - 01:34 PM (IST)

मनीला: अमरीका के विदेश मंत्री रेक्स टिलरसन ने आज कहा कि वह रूस के साथ संबंधों को बेहतर करने के लिए आपसी असहमति को समाप्त करना चाहते हैं। 

टिलरसन ने कल यहां रूस के विदेश मंत्री सार्जेई लावरोव के साथ बैठक के बाद पत्रकारों से कहा कि यूक्रेन की समस्या को हल करने के लिए रूस ने बातचीत के संकेत दिए हैं। अमरीका के विदेश मंत्री ने कहा कि बातचीत के माध्यम से अमरीका-रूस के बीच समस्याओं को हल किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि रूस को यह समझने की जरूरत है कि चुनावों में दखल बहुत गंभीर मुद्दा था। 

गौरतलब है कि अमरीका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की ओर रूस के खिलाफ नए प्रतिबंध लगाने संबंधी विधेयक पर हस्ताक्षर करने के बाद दोनों नेताओं की पहली मुलाकात है। रूस ने प्रतिबंधों पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा था कि इसका सीधा मतलब है कि अमरीका ने रूस के खिलाफ पूरी तरह से व्यापारिक युद्ध का एलान कर दिया है।

Advertising