तुर्की पहुंचे अमरीका के विदेश मंत्री टिलरसन,  इन मुद्दों पर की बात

Monday, Jul 10, 2017 - 04:09 PM (IST)

इस्तांबुलः अमरीका के विदेश मंत्री रैक्स टिलरसन ने सीरिया और गत वर्ष  हुई तख्तापलट की विफल कोशिश सहित कई मुद्दों पर तुर्की के नेताओं के साथ इस्तांबुल में चर्चा की। दोनों पक्षों के अधिकारियों ने कहा कि यूक्रेन से यहां पहुंचने के बाद टिलरसन ने अपने तुर्की समकक्ष मेवलट कावूसोगलू से कल मुलाकात की और बाद में राष्ट्रपति रजब तैयब एर्दाेआन के साथ वार्ता की।

एर्दाेआन के इस्तान्बुल स्थित आवास पर देर रात हुई वार्ताओं के बाद कोई बयान जारी नहीं किया गया। ऊर्जा क्षेत्र की दिग्गज कंपनी एक्सन मोबिल के पूर्व मुख्य कार्यकारी अधिकारी रह चुके टिलरसन ने इससे पहले वल्र्ड पेट्रोलियम कांग्रेस के उद्घाटन समारोह को संबोधित किया था। यहां उन्होंने एर्दाेआन को हटाने के लिए पिछले साल की गई विफल कोशिश का भी जिक्र किया।

टिलरसन ने कहा कि लगभग एक साल पहले, तुर्की के लोग, बहादुर पुरूष और महिलाएं तख्तापलट के साजिशकर्ताओं के खिलाफ उठकर खड़े हुए और उन्होंने अपने लोकतंत्र की रक्षा की। मैं उनके साहस को रेखांकित करता हूं और पीडि़तों का सम्मान करता हूं।  

Advertising