सर्कस देख रहे लोगों पर बाघ ने कर दिया हमला, देखें खौफनाक Video

Tuesday, Nov 28, 2017 - 06:28 PM (IST)

इंटरनेशनल डेस्क: चीन के शांग्‍जी प्रांत के एक गांव में सर्कस के दौरान बाघ पिंजरा तोड़कर लोगों के बीच पहुंच गया जिसे देख अफरा-तफरी मच गई। बाघ के हमले से दो बच्चे घायल हो गए हालांकि उसे जल्द ही काबू कर लिया गया। यह घटना 25 नवंबर की बताई जा रही है जिसका वीडियो भी सामने आया है जो तेजी से वायरल हो रहा है। 

जानकारी के अनुसार चीन के शांशी प्रांत में लिनफेन नाम की जगह पर सर्कस देखने के लिए भारी तादाद में भीड़ मौजूद थी। सर्कस के दौरान जानवरों का भी शो किया जा रहा था तभी वहां एक बाघ अचानक पिंजरा तोड़कर लोगों के बीच कूद पड़ा। वीडियो में दिखाई दे रहा है कि पिंजरे से बाहर आने के बाद बाघ काफी गुस्से में था। मौके पर मौजूद रिंग मास्टर उसे शांत और नियंत्रित करने की कोशिश कर रहे थे लेकिन वो लोगों की तरफ दौड़ रहा था। इस दिल दहला देने वाले वीडियो को देखकर लोगों ने नाराजगी व्यक्त करते हुए लिखा कि अब शायद लोग महसूस करें कि जंगली जानवरों को किसी पिंजरे में नहीं होना चाहिए।
 

Advertising