अफगानिस्तान में तालिबान के हमले में तीन सैनिकों की मौत

Sunday, Aug 04, 2019 - 09:10 PM (IST)

काबुलः अफगानिस्तान-तजाकिस्तान की सीमा चौकी पर रविवार को तालिबान इस्लामिक मूवमेंट के आतंकवादियों के हमले में कम से कम तीन सैनिकों की मौत हो गई तथा पांच अन्य घायल हो गए।

स्थानीय अधिकारियों के मुताबिक तालिबान आतंकवादियों ने तजाकिस्तान सीमा से सटे अफगानिस्तान के चाह अब जिला में सैमति चौकी पर हमला किया जिसमें तीन सीमा पुलिस अधिकारियों की मौत हो गई और पांच अन्य घायल हो गए। उन्होंने कहा कि सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच शनिवार की रात शुरू हुई मुठभेड़ रविवार सुबह तक चली। तालिबान ने हालांकि इस हमले पर अभी तक कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है।

गौरतलब है कि अफगानिस्तान आतंकवादी संगठन तालिबान और इस्लामिक स्टेट की गतिविधियों के चलते राजनितिक, सामाजिक और सुरक्षा के संकट से गुजर रहा है। अफगानिस्तान-तजाकिस्तान सीमा मादक पदार्थों की तस्करी करने वालो का मुख्य जरिया है जिससे वे इलाके में अपनी स्थति मजबूत करने के लिये इस्तेमाल कर रहे है।

 

Pardeep

Advertising