साइबर हैकिंग से 60 लाख उपभोक्ताओं पर मंडरा रहा खतरा

Friday, Nov 18, 2016 - 11:26 AM (IST)

लंदन:ब्रिटेन के तीन मोबाइल ऑपरेटर कंपनियों की साइबर हैकिंग से 60 लाख उपभोक्ताओं को संकट में डाल दिया है। ब्रिटेन के प्रमुख अखबार डेली टेलीग्राफ के मुताबिक हैकरों ने कंपनी के उपभोक्ताओं से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारियां हासिल कर ली है।पिछले4 सप्ताह के दौरान मोबाइल हैंडसेट में धोखाधड़ी की कोशिशों में इजाफा हुआ है।

हाल में ही इससे जुड़ी घटनाएं भी देखने को मिली हैं।ब्रिटेन की डाटा सुरक्षा नियामक ने साइबर हमले में हुई चूक के लिए ब्राडबैंड प्रदाता टॉकटॉक टेलीकाम समूह पर अक्टूबर में 4 लाख पौंड का जुर्माना लगाया था।  

Advertising