फिर दहला इंडोनेशिया, पुलिस स्टेशन के पास आत्मघाती विस्फोट में 7 की मौत

punjabkesari.in Monday, May 14, 2018 - 03:39 PM (IST)

जकार्ता: तीन गिरजाघरों पर हुए हमलों के बाद रविवार देर रात इंडोनेशिया  में पूर्वी जावा के पुलिस स्टेशन के पास एक और आत्मघाती बम विस्फोट हुआ, जिसमें 7 लोगों की मौत हो गई। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, एक फ्लैट में यह बम विस्फोट होने के बाद 3  लोगों के शव जमीन पर पड़े मिले।  इस फ्लैट में एक कथित आतंकवादी अपनी परिवार के सदस्यों के साथ रह रहा था।

नेशनल पुलिस के प्रवक्ता ब्रिगेडियर जनरल मुहम्मद इकबाल ने पुष्टि की कि इन फ्लैटों में एक कथित आतंकवादी अपने परिवार के साथ रहा था। गौरतलब है कि एक दिन पहले ही सुराबया शहर की तीन चर्च में धार्मिक सभाओं के दौरान आत्मघाती हमलावरों ने खुद को विस्फोटक से उड़ा लिया था। इस हमले में 9 लोगों की मौत हो गई, जबकि 35 अन्य घायल हो गए थे। फिलहाल किसी आतंकवादी संगठन ने हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है ।   


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Tanuja

Recommended News

Related News