अमेरिका में बोइंग 767 विमान क्रैश, सवार सभी लोगों की मौत (pics)

Sunday, Feb 24, 2019 - 12:03 PM (IST)

न्यूयार्कः अमेरिका में ह्यूस्टन के जॉर्ज बुश अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के पास बोइंग 767 मालवाहक विमान दुर्घटनाग्रस्त हो जाने से उसमें सवार सभी तीन लोगों की मौत हो गई। यूएस फेडरल एविएशन एडमिनिस्ट्रेशन ने बताया कि विमान शनिवार देर रात हवाई अड्डे के पास एक खाड़ी में गिर गया।

पुलिस ने घटनास्थल से मानव शरीर के अवशेष बरामद किए हैं और जांचकर्ताओं को विमान के हिस्से मिले हैं जिनमें सबसे बड़ा टुकड़ा लगभग 50 फुट लंबा है। एटलस एयर द्वारा संचालित दो इंजनों वाला यह विमान मियामी से ह्यूस्टन आ रहा था। इसी दौरान भारतीय समयानुसार मध्यरात्रि के बाद 12:15 बजे यह दुर्घटनाग्रस्त हो गया।

विमान का हवाई अड्डे से 30 मील दक्षिण पूर्व में रडार और रेडियो संपर्क टूट गया था। इस बीच एटलस एयर ने बयान जारी कर बताया कि यह विमान अमेजन के लिएकाम करता था। कंपनी ने कहा, ‘‘इस समय हमारी मुख्य प्राथमिकता प्रभावित लोगों की देखभाल करना है। हम सुनिश्चित करेंगे कि प्रभावितों को हर संभव मदद मुहैया करायी जाए।’’

Tanuja

Advertising