तीन ठेकेदार मेक्सिको की सीमा पर बनाएंगे 65 मील लंबी दीवार

Tuesday, Oct 01, 2019 - 02:49 AM (IST)

वाशिंगटनः अमेरिका के रियो ग्रांड घाटी को मेक्सिको से अलग करने के लिए तीन ठेकेदार 38.60 करोड़ डॉलर की लागत से 65 मील (104 किलोमीटर) लंबी स्टील की दीवार बनाएंगे। अमेरिका के सीमा शुल्क एवं सीमा सुरक्षा (सीबीपी) ने सोमवार को एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर यह जानकारी दी।

सीबीपी ने कहा, ‘‘सीमा दीवार प्रणाली में 18 से 30 फीट उच्चे दीवार, ‘ऑल वेदर रोड', ‘लाइटिंग', इंफोर्समेंट कैमरों और अन्य संबंधित तकनीक शामिल हैं, ताकि इस क्षेत्र को पूर्ण प्रवर्तन क्षेत्र बनाया जाएगा। दीवार के निर्माण की शुरुआत 2020 के शुरू में होने की उम्मीद है।''

विज्ञप्ति के अनुसार एक ठेकेदार 12.04 करोड़ डॉलर की लागत से 21 मील, दूसरा ठेकेदार 11 करोड़ डॉलर की लागत से 22 मील तथा तीसरा ठेकेदार 15.53 करोड़ डॉलर की लागत से 22 मील लंबी दीवार का निर्माण करेगा। भविष्य में प्रत्येक अनुबंध की राशि को दोगुना किया जा सकता है।

 

Pardeep

Advertising