द.कोरियाई राष्ट्रपति के इस्तीफे की मांग को लेकर प्रदर्शन

Saturday, Nov 19, 2016 - 06:38 PM (IST)

सोल:दक्षिण कोरिया की राष्ट्रपति की पार्क गियून हई के इस्तीफे की मांग को लेकर आज लगातार चौथे शनिवार को हजारों की संख्या में लोगों ने प्रदर्शन किया।पार्क गियून के विरूद्ध आरोप है कि उन्होंने अपने निकटवर्ती लोगों को प्रशासन में हस्तक्षेप की छूट दी।

विपक्ष इसे लेकर उनके इस्तीफे की मांग कर रहा है लेकिन उन्होंने इस्तीफा देने से इंकार कर दिया है जिसके देश में राजनीतिक संकट पैदा हो गया है।आज के प्रदर्शन के दौरान सोल में कम लोग शामिल हुए। इसका कारण यह बताया गया कि सोल के साथ प्रान्तीय राजधानियों में भी प्रदर्शन में आयोजन किए गए।पुलिस ने सोल में प्रदर्शन करने वालों की संख्या एक लाख 55 हजार बताया जबकि प्रदर्शनकारी गुटों के अनुसार यह संख्या पांच लाख थी। लोगों ने आज शाम की रैली में मोमबत्तियां जलाई। 

Advertising