Pak के बलूचिस्‍तान में 18 घंटे बिजली कटों से लोग बेहाल, इमरान सरकार के खिलाफ किया प्रदर्शन

Saturday, Jul 31, 2021 - 04:29 PM (IST)

पेशावरः पाकिस्‍तान में गैस और खाने-पीने की जरूरी चीजों की बढ़ती कीमतों से परेशान लोगों को अब जबरदस्‍त बिजली कटौती का भी सामना करना पड़ रहा है।  बलूचिस्‍तान प्रांत के कई जिलों में 16-18 घटों तक की बिजली कटौती हो रही है। परेशान लोगों का अब गुस्‍सा केंद्र की इमरान सरकार के खिलाफ फूटने लगा है। इस कटौती से परेशान लोगों ने सरकार के खिलाफ जबरदस्‍त विरोध प्रदर्शन किया ।

 

सड़कों पर उतरे प्रदर्शनकारियों ने सरकार के खिलाफ प्‍लेकार्ड, बैनर, तख्तियां पकड़े हुए थे। इन लोगों ने सरकार के खिलाफ जबरदस्‍त नारेबाजी की।
 बता दें कि बलूचिस्‍तान के  तीन जिलों  केच, ग्‍वादर और पंजगुर जिले बिजली का कमी से सबसे अधिक  जूझ रहे हैं। यहां का तापमान 51-52 सेंटीग्रेड तक जा पहुंचा है ऐसे में  18 घंटों का पावरकट के कारण लोगों का जीवन मुहाल हो गया है। मरकान कमिश्‍नर के ऑफिस के सामने हुए इस प्रदर्शन में इन लोगों ने बिजली समस्‍या का तुरंत समाधान करने की मांग की । 

Tanuja

Advertising