PHOTOS: बगदाद के ‘ग्रीन जोन’ में घुसे हजारों प्रदर्शनकारी

Sunday, May 01, 2016 - 12:56 PM (IST)

बगदाद : सांसदों द्वारा नए कैबिनेट मंत्रियों पर मंजूरी की मुहर नहीं लगाने के बाद बगदाद के ‘‘ग्रीन जोन’’ में हजारों प्रदर्शनकारी घुस आए और संसद में तोडफ़ोड़ की । 

जानकारी के मुताबिक,नई कैबिनेट को मंज़ूरी नहीं दिए जाने के विरोध में शिया मुस्लिम धार्मिक गुरु के सैकड़ों समर्थकों ने संसद के बाहर प्रदर्शन किया । मौलवी मुक्तदा अल-सद्र के समर्थक पिछले एक हफ्ते से चल रहे विरोध प्रदर्शन के दौरान पहली बार ग्रीन जोन, दूतावासों और सरकारी इमारतों में घुस गए । सद्र चाहते हैं कि प्रधानमंत्री हैदर अल अबादी मौजूदा मंत्रियों को हटाकर उनकी जगह निष्पक्ष, किसी भी गुट से संबंध न रखने वाले तकनीकविदों को मंत्रिमंडल में शामिल करें जिस मांग को मौजूदा पार्टियों ने मानने से इंकार कर दिया है । 

प्रदर्शनकारी संसद के बाहर जमे हुए हैं । संसद के करीब स्थित विदेशी दूतावास इस पूरे मामले को चिंता की नजर से देख रहे हैं । प्रदर्शनकारियों को तितर बितर करने के लिए सुरक्षा बलों ने आंसू गैस भी छोड़े । हालांकि अभी तक किसी बड़ी हिंसा की कोई ख़बर नहीं है ।

Advertising