अलाबामा में गर्भपात पर रोक के कानून के खिलाफ हजारों लोग कर सकते हैं प्रदर्शन

Sunday, May 19, 2019 - 10:07 PM (IST)

मोंटगोमरीः अमेरिका में गर्भपात पर पाबंदी के खिलाफ दक्षिण अमेरिकी राज्य अलाबामा में हजारों प्रदर्शनकारी सड़कों पर उतरने को तैयार हैं। राज्य की राजधानी मोंटगोमरी और बर्मिंघम, एनिस्टन तथा हंट्सविले में महिला अधिकार कार्यकर्ता ‘अलाबामा मानव जीवन संरक्षण कानून' या एचबी 314 का विरोध करेंगे, जो वस्तुत: गर्भपात को गैरकानूनी बनाता है।

आयोजकों ने फेसबुक पर लिखा, ‘‘लोगों को सरकार के हस्तक्षेप के बगैर वे फैसले लेने का अधिकार होना चाहिए, जो उनके लिए सर्वश्रेष्ठ हो।'' अलाबामा ने पिछले सप्ताह एक कानून पारित किया, जो सभी तरह के गर्भपात को प्रतिबंधित करता है। भले ही ये बलात्कार के मामले में क्यों नहीं हों। सिर्फ मां की जान को जोखिम होने पर ही इससे छूट होगी।

81 वर्षीय मेरालिन मोसली ने कहा, ‘‘हम उस स्थिति में वापस लौट रहे हैं जहां महिलाएं खुद गर्भपात कराना शुरू कर देंगी।'' उन्होंने बताया कि उन्होंने 13 साल की उम्र में गर्भपात कराया था जब उनके अंकल ने उनके साथ बलात्कार किया था।

 

Pardeep

Advertising