एक पंक्ति में सफर कर साइकिलों की सबसे लंबी श्रृंखला ने गिनीज रिकार्ड बनाया

Thursday, Jan 26, 2017 - 06:44 PM (IST)

ढाका:बांग्लादेश में 1,186 साइकिल चालकों ने राजमार्ग पर एक पंक्ति में सफर कर चलती साइकिलों की सबसे लंबी श्रृंखला का गिनीज विश्व रिकार्ड बनाया।गैर मुनाफा आधारित सामुदायिक संगठन बीडीसाइकिलिस्ट्स ने स्वस्थ जीवनशैली को बढ़ावा देने और साइकिल से कार्यस्थल पर जाने के लिए स्थानीय लोगों को प्रोत्साहित कर भीड़भाड़ एवं प्रदूषण कम करने के उद्देश्य से इस कार्यक्रम का आयोजन किया था।

संगठन के प्रवक्ता ने कहा कि यह तनावपूर्ण जीवन में स्वस्थ बने रहने के आम लक्ष्य के साथ की गयी एक सामुदायिक पहल थी।कार्यक्रम के तहत प्रतिभागियों के लिए कम से कम 3.2 किलोमीटर तक लगातार साइकिल चलाना जरूरी था ताकि सुनिश्चित किया जा सके कि इतनी विशाल श्रृंखला में कहीं ज्यादा खालीपन ना दिखे।करीब 1,200 लोगों ने साइकिल चलानी शुरू की थी लेकिन कुछ को श्रृंखला तोड़ने के लिए बाहर कर दिया गया।इससे पहले इस तरह का रिकार्ड बोस्निया एवं हर्जेगोविना के साराजेवो में साराजेवो ग्रां प्री के दौरान 2015 में बना था जिसमें 984 साइकिल चालकों ने हिस्सा लिया था। 

Advertising