पाकिस्तान में कोरोना नियमों की जमकर उड़ी धज्जियां, धार्मिक जलूस में उमड़ा जनसैलाब

Wednesday, May 05, 2021 - 11:56 AM (IST)

पेशावरः पाकिस्तान इस समय कोरोना वायरस की तीसरी लहर से जूझ रहा है।  यहां 8 लाख से ज्यादा मामले सामने आ चुके हैं और 18 हजार से ज्यादा लोगों की जान जा चुकी है। वैक्सीन भी बहुत ही कम लोगों को लगी है।  हालत यह है कि वैक्सीन के लिए भी पाक प्रधानमंत्री इमरान खान को दूसरे देशों के आगे हाथ फैलाना पड़ रहा है । मगर इस बीच पाकिस्तान में फिर से कोरोना विस्फोट की स्थिति बन चुकी है। लाहौर के पूर्वी शहर में उमड़ी शिया मुस्लिमों की भीड़ की वजह से पाकिस्तान में  फिर से कोरोना बम फूट सकता है।

लाहौर में  कोरोना नियमों की अवहेलना करते  हजारों की संख्या में लोगों ने एक धार्मिक जुलूस निकाला जिसमें  सोशल डिस्टेंसिंग  की जमकर धज्जियांउड़ाई गईं। लोगों ने मास्क तक नहीं लगा रखे थे। भीड़ का आलम यह था कि वहां तिल रखने तक की जगह नहीं थी।  पाकिस्तान सरकार हालिया समय में कई मौकों पर धार्मिक समुदायों के आगे झुकती दिखी है।  रमजान के समय मस्जिदें खोली गई हैं और रात में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किए बिना लोग जमा हो रहे हैं।

पाक सरकार ने नोटिस जारी कर पैगंबर मुहम्मद के साथी और दामाद इमाम अली के दुनिया से जाने का शोक मनाने के लिए धार्मिक जुलूस निकालने पर पाबंदी लगाई थी मगर स्थानीय निवासियों ने धार्मिक नेताओं ने इस आदेश की धज्जियां उड़ा दी। हाल ही में भारत के हरिद्वार में   कुंभ की भीड़ पर चिंता जताने वाले प्रधानमंत्री इमरान अपने देश में सख्ती बरतने में असफल साबित हुए हैं। इमरान ने कहा था कि भारत में  कोरोना  फैलने की एक बड़ी वजह कुंभ बना। बता दें कि पाकिस्तान की 22 करोड़ आबादी में करीब 20 फीसदी शिया मुस्लिम हैं। लाहौर के अलावा अन्य शहरों में भी धार्मिक जुलूस निकाले गए।  
 
 

Tanuja

Advertising