विमान में iPad पर अश्लील तस्वीरें देखते पकड़े गए ये नेता, मचा हड़कंप
punjabkesari.in Monday, Nov 17, 2025 - 03:35 PM (IST)
नेशनल डेस्क : अमेरिका के एक राजनीतिक नेता इन दिनों एक वायरल तस्वीर की वजह से चर्चा में हैं। सोशल मीडिया पर दावा किया गया कि वह फ्लाइट में बैठे हुए अपने iPad पर अश्लील तस्वीरें देख रहे थे। फोटो सामने आने के बाद नेता ने इस पूरे विवाद के लिए एलन मस्क के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (ट्विटर) को जिम्मेदार ठहराया।
कैसे शुरू हुआ विवाद
एक सहयात्री ने चुपके से उनकी तस्वीर खींच ली थी, जिसमें वे फ्लाइट की सीट पर iPad इस्तेमाल करते दिखाई दे रहे थे। फोटो में उनके स्क्रीन पर महिलाओं की इनरवियर पहने कुछ तस्वीरें नजर आ रही थीं। यह तस्वीर X के अकाउंट '@dearwhitestaff' पर शेयर की गई, जिसके बाद मामला तेजी से वायरल हो गया।
@BradSherman was on a plane drooling over pictures of naked women. He even propped the iPad up with his boner. SMDH. pic.twitter.com/iGwaELhwSo
— CHAOS (@CHAOS_dad20) November 16, 2025
कौन हैं वायरल तस्वीर वाले नेता?
वायरल फोटो में दिख रहे शख्स डेमोक्रेटिक प्रतिनिधि ब्रैड शेरमैन हैं। उन्होंने साफ किया कि वे पोर्न नहीं देख रहे थे और यह केवल X की 'For You' टाइमलाइन पर स्वतः दिखने वाला कंटेंट था।
शेरमैन ने मस्क को बताया जिम्मेदार
ब्रैड शेरमैन और उनके ऑफिस का कहना है कि इसका कारण Twitter/X का बदला हुआ एल्गोरिदम है। उनके प्रवक्ता ने कहा, 'यह बस ट्विटर स्क्रॉल करते हुए हुआ। एलन मस्क ने प्लेटफॉर्म का एल्गोरिदम बदल दिया है, जिससे लोग वह कंटेंट भी देखते हैं जिसे वे न चाहते हैं और न फॉलो करते हैं।'
लंबी फ्लाइट, टाइमपास और ‘अनचाहा’ कंटेंट
71 साल के शेरमैन ने बताया कि वह लंबी फ्लाइट पर टाइमपास के लिए पोस्ट स्क्रॉल कर रहे थे। उन्होंने कहा कि उनकी टाइमलाइन पर कई तस्वीरें आईं, जिन पर स्क्रॉल करते हुए वे थोड़ी देर रुके हो सकते हैं, लेकिन उनका पोर्न देखने का कोई इरादा नहीं था।
क्या फ्लाइट में ऐसा कंटेंट देखना सही है?
शेरमैन ने माना कि ऐसे कंटेंट को सार्वजनिक जगह पर देखना सही नहीं है। उन्होंने कहा, 'क्या यह उचित है? नहीं, बिल्कुल नहीं। लेकिन क्या यह पोर्न है? मुझे नहीं लगता।'
