अगर केले को इस तरह खाया तो हो सकती है जेल

Sunday, May 08, 2016 - 07:00 PM (IST)

बीजिंग : चीन में नया आदेश जारी किया गया है। आदेश के तहत लोग कामुक ढंग से केला खाते समय वीडियोग्राफी कर प्रसारित नहीं कर पाएंगे। यह बैन देश की लाइव स्ट्रीमिंग सर्विसेस ने लगाया है। लाइव स्ट्रीमिंग साइट्स को 24 घंटे मॉनीटर किया जाएगा ताकि कहीं कुछ भी आपत्तिजनक तो प्रसारित नहीं किया जा रहा। इसमें इरॉटिक बनाना ईटिंग भी शामिल है।
 
 
लाइव स्ट्रीमिंग साइट्स के राडार पर केले खाना भी है। साथ ही इसके अलावा स्टॉकिंग्स और सस्पेंडर्स पहनने पर भी रोक है। देश के सांस्कृतिक मंत्रालय का कहना है कि वे पॉपुलर लाइव-स्ट्रीमिंग प्लेटफॉम्र्स की जांच कर रहे थे जो कथित तौर पर पोर्नोग्राफिक और वॉयलैंट कंटेंट प्रसारित करते हैं। अगर कामुक ढंग से केला खाते समय वीडियोग्राफी की गई तो जेल तक हो सकती है।
Advertising