Most Expensive School: यह है दुनिया का सबसे महंगा स्कूल, फीस 1 करोड़ से ज्यादा, जहां पढ़ते हैं सिर्फ अरबपतियों के बच्चे
punjabkesari.in Saturday, Sep 06, 2025 - 04:34 PM (IST)

इंटरनेशनल डेस्क। शिक्षा अब सिर्फ ज्ञान तक सीमित नहीं रही बल्कि यह एक जीवनशैली और प्रतिष्ठा का प्रतीक बन गई है। अगर आप सोच रहे हैं कि दुनिया के सबसे महंगे स्कूल की फीस कितनी होगी तो स्विट्जरलैंड का एक स्कूल आपके होश उड़ा देगा। स्विट्जरलैंड के रोले शहर में स्थित इंस्टीट्यूट ले रोजी को दुनिया का सबसे महंगा बोर्डिंग स्कूल माना जाता है।
राजाओं का स्कूल
यह स्कूल सिर्फ महंगा नहीं बल्कि बेहद प्रतिष्ठित भी है। साल 1880 में स्थापित इस स्कूल को स्कूल ऑफ किंग्स यानी राजाओं का स्कूल भी कहा जाता है। इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि यहां कई रियासतों और देशों के शाही परिवारों के बच्चे पढ़ चुके हैं।
यह भी पढ़ें: ग्लैमर इंडस्ट्री में गुंडागर्दी! इस एक्ट्रेस ने निर्माता के स्टूडियो में घुसकर किया घिनौना काम, फिर जबरन...
रिपोर्ट्स के अनुसार इस स्कूल की सालाना फीस लगभग 1.14 करोड़ रुपये से भी ज्यादा है। इस फीस में रहने, खाने और पढ़ाई के अलावा हॉर्स राइडिंग, म्यूजिक और खेलकूद जैसी सभी गतिविधियां शामिल हैं।
सुविधाएं ऐसी जो आपने सोची भी नहीं होंगी
इस स्कूल में करीब 60 देशों के कुल 450 छात्र पढ़ते हैं और 120 शिक्षक हैं यानी हर 3-4 छात्रों पर एक शिक्षक उपलब्ध है। यहां पढ़ाई का स्तर बहुत ऊंचा है क्योंकि स्कूल में केवल गिने-चुने छात्रों को ही प्रवेश मिलता है।
यह भी पढ़ें: चाचा ने पार की हैवानियत की हदें! चिल्लाती रही भतीजी फिर भी नहीं रुका हैवान, अब मिली...
यहां छात्रों को इंटरनेशनल बैकलॉरिएट (IB) और फ्रेंच बैकलॉरिएट (French Baccalaureate) जैसे बेहतरीन पाठ्यक्रम मिलते हैं। इसके अलावा आधुनिक क्लासरूम, विशाल स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स, स्विमिंग पूल और टेनिस कोर्ट जैसी सुविधाएं भी मौजूद हैं।
सर्दियों में बदल जाता है कैंपस
इस स्कूल की एक और खास बात यह है कि गर्मियों में यह रोले शहर में होता है लेकिन सर्दियों में यह अपनी पढ़ाई गस्टाड नामक शीतकालीन स्थल पर जारी रखता है। यह कैंपस खास तौर पर स्नोबोर्डिंग, स्कीइंग और आइस हॉकी जैसे विंटर स्पोर्ट्स के लिए प्रसिद्ध है।