बैंक की एक गलती से यह लड़की बन गई करोड़पति

Tuesday, Dec 05, 2017 - 01:35 PM (IST)

इंटरनेशनल डेस्क: यदि आपके अकाउंट में अचानक करोड़ों रुपए आ जाए तो आप क्या करेंगे। जाहिर सी बात है कि आप यह पता लगाने की कोशिश करेंगे कि इतना पैसा कहां से आया लेकिन ऑस्ट्रेलिया की क्रिस्टीन ने ऐसा कुछ न कर उन सभी पैसों को खर्च डाला। सिडनी यूनिवर्सिटी की स्टूडेंट क्रिस्टीन की किस्मत उस समय बदल गई जब उसके बैंक अकाउंट में अचानक 30 करोड़ रुपये आ गए। 


दरहसल बैंक ने गलती से ली के अकाउंट में असीमित ओवरड्राफ्ट की सुविधा दे दी गई थी। जब तक बैंक को अपनी गलती का एहसास हुआ तब तक अकाउंट से सारे पैसे निकाल चुके थे। ली ने उन पैसों से जूलरी, 100 से भी ज्यादा डिजाइनर हैंडबैग, कपड़े और भी कई सामान खरीदे। बैंक ने ली के खिलाफ मामला दर्ज करवाया जिसके बाद पुलिस ने उसे सिडनी एयरपोर्ट पर गिरफ्तार कर लिया। उस पर धोखे से वित्तिय लाभ उठाने का आरोप लगा था लेकिन अब उसे मुक्त कर दिया गया है। बैंक की गलती की वजह से उन पर सारे चार्जिस हटा लिए गए और उन्हें मुक्त कर दिया गया।
 

Advertising