ट्रंप ने फेसबुक को लेकर दिया ये बड़ा बयान

Thursday, Sep 28, 2017 - 05:03 AM (IST)

वाशिंगटन: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने फेसबुक को ‘‘ट्रंप-विरोधी’’ कहा है। दरअसल, कुछ ही दिन पहले यह सोशल मीडिया कंपनी अमेरिका में 2016 के राष्ट्रपति चुनाव में रूसी हस्तक्षेप की जांच कर रही कांग्रेस की टीम को सामग्री मुहैया कराने को सहमत हुई थी।

ट्रंप ने ट्वीट किया, ‘‘फेसबुक हमेशा से ट्रंप विरोधी रहा है। फेक न्यूज, न्यूयॉर्क टाइम्स और वाशिंगटन पोस्ट भी ट्रंप विरोधी थे। मिलीभगत रही है ?’’ गौरतलब है कुछ दिनों पहले फेसबुक ने कहा था कि वह एक रूसी एजेंसी द्वारा खरीदे गए 3,000 विज्ञापनों की सामग्री को जांचकर्ताओं को उपलब्ध कराएगा।  
 

Advertising