यहां निकली चोर के लिए नौकरी की एड, सैलरी के अलावा मिलेगा ये सामान

Sunday, Dec 16, 2018 - 02:40 PM (IST)

लंदनः  सीसीटीवी सहित तमाम सुरक्षा इंतजाम होने के बावजूद दुकान में चोरियां होना आम बात हो गई है। इंगलैंड में चोरियों से तंग एक दुकान मालकिन ने चोरों को पकड़ने के लिए अनोखा तरीका ढूंढा है। इंग्लैंड की बार्क डॉट कॉम वेबसाइट पर एक चोर के लिए नौकरी का एड पोस्ट किया गया है। यह एड कपड़ों के दुकान की मालकिन ने दिया है। दुकान मालिकन के अनुसार उसकी दुकान में चोरी इतनी सफाई से होती कि चोर पकड़ में भी नहीं आता था इसलिए उसने चोर की मदद से असली चोरों को पकड़ने के लिए ये रास्ता चुना है। 


अपनी दुकान में चोर को काम करने की एवज में महिला 64 डॉलर यानी 4,500 रुपए देने को तैयार है।  महिला ने बताया कि छुट्टियों के सीजन में दुकान में चोरी की घटनाएं बढ़ जाती हैं। दुकान में चोरी की बढ़ती इन घटनाओं को देखते हुए उसने चोर की वैकेंसी निकाली है। चोर को उसी दुकान में चोरी करनी होगी। दुकान की मालकिन चोरी के बाद चोर से पूछताछ करेगी कि उसने चोरी को कैसे अंजाम दिया। इस तरह से दुकान के सुरक्षा की खामियों को दूर किया जाएगा। दिलचस्प बात यह है कि चोर को चोरी किए गए सामान में से कोई भी तीन चीजें रखने को दी जाएगी।



 

 

Tanuja

Advertising