जमीन से आ रही गंध का तेजी से पता लगा सकते हैं ये रोबोट!

Saturday, Jun 23, 2018 - 02:23 PM (IST)

तोक्योः वैज्ञानिकों ने एक ऐसा रोबोट विकसित किया है जो जमीन से आ रही किसी भी तरह की गंध का पता लगा सकता है। गंध का इस्तेमाल बारकोड की तरह करते हुए जमीन पर लिखे गए संदेश को भी यह रोबोट पढ़ सकता है। पिछले दो दशक से अनुसंधानकर्ता ऐसे रोबोट विकसित करने की कोशिश कर रहे थे जो खोजी कुत्तों के ओलाफैक्ट्री सिस्टम (यानी सूंघने की प्रणाली) के प्रतिद्वंद्वी बन सकें। खोजी कुत्ते काफी दूर से भी सूंघने की क्षमता के लिए जाने जाते हैं।

ज्यादातर रोबोट सिर्फ हवाई गंध का ही पता लगा सकते हैं या तो वह इस तरह के विश्लेषण में काफी धीमे होते हैं। जापान के कियूशू विश्वविद्यालय के अनुसंधानकर्ता उच्च गति वाला एक ऐसा गैस सेंसर के साथ रोबोट विकसित करना चाहते थे जो तेजी से जमीन से आ रही अदृश्य गंध का पता लगा सकें। इस तरह के रोबोट के विकास के लिए अनुसंधानकर्ताओं ने लोकालाइज्ड सर्फेस प्लाजमोन रेजोनेंस (एलएसपीए) का इस्तेमाल किया।  

Isha

Advertising