मे ने आतंकवाद को रोकने के लिए वैश्विक इंटरनेट विनियमन का किया आह्वान

Monday, Jun 05, 2017 - 12:07 PM (IST)

लंदन: ब्रिटेन की प्रधानमंत्री टेरीजा मे ने लंदन में घातक आतंकी हमले के बाद इंटरनेट के और सख्त विनियमन की हिमायत करते हुए कहा कि कट्टरपंथ और आतंकवाद की साजिश के प्रसार को रोकने के लक्ष्य के साथ साइबर स्पेस को विनियमित करने के लिए नए अंतर्राष्ट्रीय समझौतों की जरूरत है।  


प्रधानमंत्री ने कहा कि साइबर स्पेस के लिए नए नियम लागू किए जाने से ‘कट्टरपंथियों को सुरक्षित ऑनलाइन स्पेस नहीं मिल पाएगा।’ उन्होंने कहा कि कट्टरपंथियों से निपटने के लिए नए तरीकों की जरूरत है । इसके तहत इस तरह के परिवर्तन भी आवश्यक हैं जिससे आतंकवादियों या कट्टरपंथ के समर्थकों को सूचना और साजिश के प्रचार के लिए डिजिटल माध्यमों से वंचित किया जा सके। 


गौरतलब है कि मध्य लंदन में वैन और चाकू से किए गए हमले के बाद प्रधानमंत्री ने डाऊनिंग स्ट्रीट के बाहर ये बयान दिया। इस हमले में 7 लोगों की मौत हो गई और 48 अन्य घायल हो गए। 

Advertising