थेरेसा मे को बड़ा झटका, संसद में नहीं पास हुआ ब्रेग्जिट समझौता

Wednesday, Mar 13, 2019 - 01:16 AM (IST)

लंदनः ब्रिटिश संसद के निचले सदन ‘हाउस ऑफ कॉमन्स’ प्रधानमंत्री थेरेसा मे के ब्रेग्जिट समझौते पर मंगलवार को फिर मतदान हुआ, जिसमें एक बार फिर प्रधानमंत्री थेरेसा मे का ब्रेग्जिट समझौते का प्रस्ताव गिर गया। हाउस ऑफ कॉमन्स में उपस्थित कुल 391 सांसदों में से 242 सांसदों ने समझौते के खिलाफ वोट किया तो 149 सदस्यों ने पक्ष में वोट किया।

बता दें कि करीब दो महीने पहले जनवरी में निचले सदन ने इस समझौते को अस्वीकार कर दिया था। अब बुधवार को कोई समझौता नहीं होने संबंधी मुद्दे पर मतदान होने की उम्मीद है। अगर इसे भी अस्वीकार कर दिया जाता है तो गुरुवार को अनुच्छेद 50 की अवधि बढ़ाने पर मतदान हो सकता है। वर्तमान में ब्रिटेन के यूरोपीय संघ से बाहर निकलने (ब्रेग्जिट) की तारीख 29 मार्च है।

 

Yaspal

Advertising