हुआवे लीक मामले में थेरेसा ने रक्षा मंत्री को किया बर्खास्त

Wednesday, May 01, 2019 - 11:45 PM (IST)

लंदनः ब्रिटेन की प्रधानमंत्री टेरेसा मे ने रक्षा मंत्री विलियमसन को हुआवे लीक मामले पर बर्खास्त कर दिया। जानकारी के अनुसार रक्षा मंत्री को हुआवे लीक मामले में पद से हटाया गया है। 

मे ने यह हैरानी वाला फैसला उस समय लिया जब उसने देखा कि टेलीग्राम अखबार ने किस तरह पता लगाया है कि इंग्लैंड की सरकार देश में '5जी' मोबाइल सेवा के लिए हुआवे तक पहुंच बनाने की तैयारी कर रही है। ब्यान में कहा गया है कि प्रधानमंत्री ने रात को गेविन विलियमसन को सरकार छो़ड़ने के लिए कहा,जिन्होंने रक्षा मंत्रालय तथा उनकी कैबिनेट के सदस्य जब अपनी भूमिका निभाने की समर्थता से भरोसा गंवा लिया है।

Pardeep

Advertising