VIDEO: ट्रेन में घुसा खतरनाक सांप, युवक ने हाथ से पकड़ कुचल दिया फन

Thursday, Nov 23, 2017 - 03:04 PM (IST)

नेशनल डैस्कः इंडोनेशिया का एक युवक के साहस की सोशल मीडिया पर काफी तारीफ हो रही है। लोग कर रहे हैं कि युवक की इस बहादुरी की वजह से कोई बड़ा हादसा होने से बच गया। दरअसल इंडोनेशिया के दक्षिणी भाग जकार्ता के बोगोर में एक पैसेंजर ट्रेन में बैग रखे जाने वाली जगह पर एक सांप दिखाई दिया। ट्रेन में सांप को देखकर सभी घबरा गए। ट्रेन में यात्री सांप को देख एकदम पीछे हट गए। इसी के चलते ट्रेन को भी वहीं पर रोक दिया गया। तभी साहस करके एक युवक आगे आया और उसने हाथ से ही सांप के खींच कर नीचे फैंक दिया।

सांप युवक के हाथ से भी फिसलता जा रहा था। इसके बाद युवक ने सांप का फन अपने पैरों से कुचल दिया। सांप को मारने के बाद युवक ने उसे ट्रेन से नीचे फेंक दिया। इस घटना का वीडियो लगातार वायरल हो रहा है। फिलहाल यह साफ नहीं हो पाया है कि सांप कौन-सी प्रजाति का है। वहीं ट्रेन में सांप कैसे और कहां से आया के जवाब में केसीआई ऑपरेटर ने कहा कि हो सकता है यह किसी यात्री के बैग में से निकला हो। उन्होंने इस घटना पर खेद जताते हुए कहा कि यात्रियों को हुई परेशानी के लिए हम माफी मांगते हैं।

Advertising