वर्ल्ड बैंक ने दी पाकिस्तान में स्वास्थ्य सेवा के लिए 25.8 करोड़ की राशि को मंजूरी

Wednesday, Jun 08, 2022 - 10:20 PM (IST)

इस्लामाबादः विश्व बैंक ने पाकिस्तान में हेल्थ सेक्टर को मजबूत करने की दिशा में प्रयासों में तेजी लाने के लिए 25.8 करोड़ रुपये की राशि को मंजूरी दी है। पाकिस्तानी अखबार डॉन बुधवार को अपनी यह जानकारी दी। 

एक बयान में कहा गया,‘‘पाकिस्तान का राष्ट्रीय स्वास्थ्य सहायता कार्यक्रम मानव पूंजी में निवेश के आधार पर है और इसके तहत देशभर में स्वास्थ्य सेवा को मजबूत बनाने की दिशा में प्रयास किए जा रहे हैं। इसका मकसद स्वास्थ्य सेवाओं में गुणवत्ता लाना और सभी तक इनकी पहुंच सुनिश्चित कराना है।‘‘ 

बयान में आगे कहा गया कि इस पहल के तहत स्वास्थ्य सेवा की दिशा में सुधार करने लायक तीन क्षेत्रों की पहचान की गई है, जिनमें सभी तक इनकी समान पहुंच, गुणवत्ता, शासन में जवाबदेही और स्वास्थ्य वित्त पोषण शामिल हैं। इसके अलावा कार्यक्रम में पर्याप्त मात्रा में स्वास्थ्य कर्मचारियों की संख्या, दवाओं की बेहतर आपूर्ति, आपातकालीन सेवा और उच्च स्तरीय देखभाल में तेजी लाना भी शामिल हैं। 

Pardeep

Advertising