नस्ली हमले के शिकार सिख ने कहा- मेरी पगड़ी ने सच में मुझे बचा लिया

Wednesday, Aug 08, 2018 - 05:22 AM (IST)

न्यूयार्क: अमरीका में 2 श्वेत व्यक्तियों द्वारा घात लगाकर किए गए हमले और मारपीट के शिकार 50 वर्षीय एक सिख ने कहा, ‘‘मेरी पगड़ी ने मुझे बचा लिया।’’ हमलावरों ने उस पर नस्ली टिप्पणी भी की। 

सुरजीत सिंह माल्ही ने बताया कि वह कैलिफोर्निया में अपने घर के पास अमरीकी प्रतिनिधि जेफ डेनहम के लिए राजनीतिक सामग्री चिपका रहे थे जो बतौर रिपब्लिकन उम्मीदवार फिर से चुनाव मैदान में खड़े हैं। इसी दौरान 2 आदमी आए और उन्होंने चिल्लाते हुए नस्ली टिप्पणी की कि ‘तुम्हारा यहां स्वागत नहीं है, अपने देश वापस जाओ’। 

न्यूयार्क टाइम्स ने सोमवार को माल्ही को उद्धृत करते हुए कहा, ‘‘मेरी पगड़ी ने वास्तव में मुझे बचाया।’’ उन्होंने कहा कि उनकी पगड़ी ने ‘हैल्मेट की तरह या उससे भी ज्यादा मजबूती की तरह काम किया’। उन्होंने कहा, ‘‘2 आदमी मेरे पीछे आए और मेरा सिर पकड़ा तथा छड़ी व बैल्ट से मेरी पिटाई कर दी।’’ 

Pardeep

Advertising