दक्षिणी चीन सागर को लेकर अमेरिका एवं चीन में युद्ध हो सकता है: ट्रंप के सहयोगी

Thursday, Feb 02, 2017 - 09:59 PM (IST)

लंदन : अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के एक निकट सहयोगी का मानना है कि दक्षिण चीन सागर को लेकर अगले पांच से 10 वर्ष में अमेरिका चीन के साथ जंग करेगा। व्हाइट हाउस में बेहद शक्तिशाली माने जाने वाले स्टीव बैनन ने मार्च, 2016 में एक रेडियो शो में कहा था, ‘‘हम अगले पांच से 10 वर्षों में युद्ध करने जा रहे हैं, क्या एेसा नहीं है’’।  


उन्होंने कहा कि दक्षिण चीन सागर को लेकर अमेरिका एवं चीन युद्ध की आेर बढ़ रहे हैं।  समाचार पत्र ‘द इंडिपेंडेंट’ के अनुसार बैनन ने कहा, ‘‘इसमें कोई संदेह नहीं है। वे अमेरिका के निकट पहुंच गए हैं और आप समझते हैं कि यह कितना निर्णायक दौर है।’’ दक्षिण चीन सागर को लेकर चीन का अमेरिका एवं जापान तथा कुछ अन्य देशों के साथ तनाव है। चीन समूचे दक्षिण चीन सागर पर अपना दावा करता है ।

Advertising