मर्सडीज से भी महंगी है ये टॉयलेट सीट

Friday, Nov 17, 2017 - 07:28 PM (IST)

इंटरनेशनल डेस्क: लोगों में महंगी चीजों का शौक तो बहुत देखने को मिलता है, लेकिन इतना महंगा कमोड आपने शायद पहली बार देखा होगा। प्रसिद्ध लग्जरी ब्रांड लुई विटॉन के बैग के टुकड़ो से बनी ये टॉयलेट सीट किसी मास्टर पीस से कम नहीं है। लुई विटॉन दुनिया भर में मशहूर लग्जरी ब्रैंड है। फ्रांस के राजा लुई के पर्सनल दर्जी की परंपरा में चले आ रहे इस अमीरों के फैशन ब्रैंड के बनाए कपड़ों, बैग्स और दूसरी चीजों की कीमत लाखों करोड़ों की होती है।

हाल में आर्टिस्ट इलमा गोर ने लुई विटॉन के डिजाइनर बैग्स को मिलाकर एक टॉयलेट सीट बनाई है। सोने और भूरे बैग्स को लेकर बनाई गई इस सीट की कीमत एक लाख डॉलर या 65 लाख रुपए के करीब है। ये पूरी तरह से वर्किंग टॉयलेट है।

इसे बनाने में 15,000 डॉलर के 24 और 3,000 डॉलर का एक लुई विटॉन बैग इस्तेमाल हुआ है। टॉयलेट शीट बनाने वाले का कहना है कि वो इस टॉयलेट का खुद कभी इस्तेमाल नहीं करेगा। फिलहाल इसे प्रदर्शनी के लिए लॉस एजंलिस में रखा जाएगा।

Advertising